VIP के प्रमुख मुकेश सहनी(Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी (Jitan Sahani)की हत्या की जांच जारी है। ADG हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार(Jitendra Singh Gangwar) ने मामले की जानकारी दी। ADG ने बताया कि मृतक जीतन सहनी (Jitan Sahani) की उम्र 70 साल के करीब थी,वो अकेले ही घर पर रहते थे। ADG के मुताबिक दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया,उन्होंने बताया कि घर के बाहर एक अलमारी मिली है,जिसमें पैसे और कुछ पेपर्स रखे हुए थे। DIG ने ये भी जानकारी दी कि दरभंगा की ग्रामीण एसपी SIT का नेृतत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास भी संबंधित जानकारी हो तो वो 9431822992 या 6287742988 पर संपर्क कर सकता है..साथ ही टोल फ्री नंबर 14432 पर भी जानकारी दे सकता है।
Bihar, VIP, Mukesh Sahani,Jitan Sahani,Darbhanga, Mukesh Sahani, Jitan Sahani, Mukesh Sahani Father Murdered, VIP Party, mukesh sahni, mukesh sahni news, firing on mukesh sahni father ,Jitan Sahani, Darbhanga News,Bihar news, मुकेश सहनी, जीतन सहनी, बिहार, दरभंगा, मुकेश सहनी के पिता, मुकेश सहनी न्यूज, Oneindia Hindi,Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#Bihar #VIPParty #MukeshSahani #JitanSahani
~HT.178~ED.106~GR.121~